“श्री गुरूसेवा ग्रुप”
समर्थ सद्गुरु स्वामी अनिल जी महाराज की जय
यह देखा गया है कि कई भक्त जो सुगवे समूह के सदस्य हैं, उनमें गुरु सेवा करने की तीव्र मनोकामना रहती है। लेकिन वे अज्ञात रहते है कि गुरुसेवा कैसे करनी चाहिए। इसलिए हम गुरुसेवा समूह नाम से एक नया समूह शुरू कर रहे हैं। इस समूह में वे सभी लोग भाग ले सकते हैं और सदस्य बन सकते हैं जो वास्तविक ऐसा अनुभव करते हैं कि उनके हाथों से गुरुसेवा घटित होनी चाहिए व इसका सांसारिक और आध्यात्मिक लाभ उन्हे प्राप्त होना चाहिए। इसके लिए इस ग्रुप के सदस्य तय करेंगे कि उन्हें कितने समय के लिए गुरु सेवा करनी है व किस प्रकार की गुरु सेवा करनी है.
गुरुसेवा समूह के प्रमुख एवं व्यवस्थापक श्री चन्द्रशेखर कानकाटे , चंद्रपुर का चयन स्वयं गुरु महाराज ने किया है। जो कोई भी गुरुसेवा करना चाहता है उन्हे गुरुसेवा समूह का सदस्य बनना पड़ेगा ।
सदस्य बनने के लिए सबसे पहले
श्री चन्द्रशेखर कानकाटे से व्हाट्सएप या फोन पर संपर्क करना होगा। उनका व्हाट्सएप नंबर 9822610294 है। संपर्क करने के बाद इच्छुक भक्त को श्री कानकाटे को बताना होगा कि वह गुरुसेवा के लिए कितने दिन का समय निकाल सकते है और किस प्रकार की सेवा कर सकते है। यह जानकारी देने के बाद एडमिन तुरंत सुरेश राव से संपर्क करेगा और दोनों मिलकर सेवा की तारीखें और किए जाने वाली सेवा तय करेंगे। तदनुसार, भक्त को सूचित किया जाएगा कि उसे किस तिथि से किस तिथि तक समय आवंटित किया गया है और साथ ही उसे किस प्रकार की गुरु सेवा प्रदान की गई है।
जो भक्त सेवा के लिए चांदुर आश्रम जाएंगे, उन्हें अपने प्रवास की अवधि के अनुसार आवास शुल्क का भुगतान करना होगा। भोजन निशुल्क रहेगा. साथ ही यदि गौ सेवा या अन्य कार्य के लिए कुछ दक्षिणा देनी हो तो वह स्वेच्छा से दी जा सकती है।
श्री संत अनिल जी महाराज के भक्तो को संदेश हेतु.
पंडित विजयकुमार
अध्यक्ष
सुगवे, मुंबई.